Social Sciences, asked by khushipatel11april20, 1 month ago

भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कौन सा था जो सुनामी के कारण समुद्र में डूब गया है​

Answers

Answered by shishir303
4

¿ भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कौन सा था जो सुनामी के कारण समुद्र में डूब गया है​ ?

➲ इंदिरा प्वाइंट

✎... भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु इंदिरा प्वाइंट था, जो 26 दिसंबर 2004 को आई सुनामी में लगभग डूब गया था। इंदिरा पॉइंट भारत के केंद्र शासित प्रदेश निकोबार दीप समूह का एक गाँव है। यह भारत का सबसे दक्षिणतम बिंदु भी माना जाता है। इस यह एक छोटा सा गांव है, जहाँ पर अब बेहद कम परिवार रहते हैं। 2004 को आई सुनामी में इस टापू गाँव के कई लोगों की मृत्यु हो गई थी और वर्तमान समय में यहां पर केवल चार पांच परिवार ही रहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions