Hindi, asked by piyushmohanty03, 4 days ago

भारत को देखकर लक्ष्मण क्यों क्रोधित हो गए?

Answers

Answered by shreelatabhujel
1

Explanation:

हमारा स्वभाव कैसा होना चाहिए !

जैसा हम सोच रहे होते है, वैसा ही हमारा स्वभाव होता है। साधारण मनुष्य प्रायः दुसरों के क्रिया-कलाप को देखता रहता है। बहिर्मुखी प्रवृत्ति के कारण वह दूसरों के गुण और अवगुण सब देखता है, परंतु दूसरों के गुणों पर ध्यान ना देकर अवगुणों पर ज्यादा ध्यान देता है। वह स्वयं को श्रेष्ठ और दुसरों को हीन दिखाना चाहता है। इसका प्रमुख कारण है मनुष्य का अहंकार भाव से ग्रसित होना।

स्वभाव का तात्पर्य क्या है?

किसी व्यक्ति अथवा वस्तु का मूल गुण या प्रकृति उसका स्वभाव कहलाता है। यह व्यक्ति या वस्तु में हमेंशा एक जैसा रहनेवाला मुख्य गुण है। स्वभाव किसी व्यक्ति का वह मान्सिक अवस्था है जो उसमें जन्मजात होता है। स्वभाव से तात्पर्य है निजी भाव, जैसा कि कोई व्यक्ति भीतर से होता हैं।

Similar questions