Political Science, asked by sb0801088gmailcom, 2 days ago

भारत के दिलों में बसते इंदौर की कव्वाली सुनाओ ​

Answers

Answered by devindersaroha43
0

Answer:

Explanation:

जगदलपुर | रिमझिम फुहारों के बीच किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसान सुबह से ही परिवारों के साथ खेतों में पहंुच रहे हैं और वहां रोपाई हो रही है। महिलाएं रोपाई तो पुरूष सदस्य पानी को रोकने के लिए जुगत लगा रहे हैं। इसी बीच इनके परिवार के बच्चे खेतों में ही खेल ढूंढ रहे हैं और मिट्टी से यारी करते हुए खेतों में ही रेस लगा रहे हैं। महात्मा गांधी कहा करते थे कि भारत का दिल उसके गांवों में बसता है। जमावाड़ा इलाके में पबजी और मोबाइल से दूर इन बच्चों की ये तस्वीर भी उस भारत को दिखा रही है जो गांव और खेतों में बसता है।

 

द्रोणिका के प्रभाव के चलते हुई बारिश : बिहार से लेकर उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक बनी द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार की दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक बादल बरसे। इस दौरान 15.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

419.4 एमएम बारिश हुई बीते साल से 131.8 ज्यादा : 1 जून से लेकर अब तक जहां कुल 419.4 एमएम बारिश हुई है। वहीं पिछले साल ये आंकड़ा 287.60 एमएम तक ही पहुंच पाया था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल अच्छी बारिश के आसार हैं।  

Similar questions