Social Sciences, asked by manishabhatia254, 2 months ago

भारत के दो प्रमुख समुद्री घाटों के नाम​

Answers

Answered by shishir303
8

भारत के दो प्रमुख समुद्री घाटों के नाम​ हैं...

➲ पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट

✎... भारत के दो प्रमुख समुद्री घाटों के नाम पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट हैं। पश्चिमी घाट को सह्याद्री घाट के नाम से भी जाना जाता है, जो कि भारत के पश्चिम में स्थित है। इसका विस्तार एक समान रूप से है। भारत के पूर्वी हिस्से में घाट को पूर्वी घाट का जाता है। पूर्वी घाट बीच-बीच में टूटा हुआ और असमान है। पश्चिमी घाट के पश्चिम में भारत के पश्चिमी तटीय मैदान और पूर्वी घाट के पूर्व में तटीय मैदान हैं। भारत के पश्चिमी तटीय क्षेत्र काफी संकरे हैं जबकि पूर्वी तटीय क्षेत्र चौड़े हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rajusandeep7890
3

Explanation:

भारत के 2 समुद्री घाटों के नाम लिखें

Similar questions