Geography, asked by shibanisharma27, 1 month ago

भारत के दो राज्यों के नाम बतायें जहाँ मूंगफली की पैदावार होता है।​

Answers

Answered by 123nidhi29
0

Answer:

मूंगफली उत्पादन में गुजरात अव्वल

देश के कुल मूंगफली उत्पादन का लगभग 50 फ़ीसदी इसी राज्य से आता है. इसके साथ ही यहां पिछले दो वर्षों से उपज में भी लगातार अच्छी ख़ासी वृद्धि हो रही है. follow me

Answered by MrNitinSaini
0

1. मूंगफली उत्पादन में गुजरात टॉपर

देश में कुल मूंगफली के उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत इसी राज्य से आता है।साथ ही, पिछले दो वर्षों से पैदावार में लगातार वृद्धि हुई है।

2. हर साल 1041.1 हजार टन कुल मूंगफली उत्पादन के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है। राज्य ने हाल के वर्षों में उत्पादकता में 29.9 हजार टन की वृद्धि की है। राजस्थान में मूंगफली उत्पादन में विशेषज्ञता वाले क्षेत्र जयपुर, कोटा, डूंगरपुर, जयपुर, बांसवाड़ा और कुछ अन्य हैं।

Similar questions