Hindi, asked by 06vishalmeena07, 6 months ago

भारत के उन दो पड़ोसी देशों के नाम लखए जिनकी सीमाएं भारत की सीमा को स्पर्श
करती हों ?
प्रश्नं 8- मृदा के कोई दो उपयोग लखए.
(2).
अथवा
सबसे अधक उपजाऊ मृदा का नाम लखए.
प्रश्न 9- तरंगों की तीन प्रशेषताएँ लखए.
(3)
अथवा
भूगर्भ की जा
नकारी के लए कोई तीन प्रत्यक्ष साधनों के नाम लखए.
प्रश्न 10- प्रथ्वी के वायुमंडल को निर्मत करने वाली प्रारम्भिक गैसें कौन सी थीं? उनके नाम
(3)
लिखए.
का​

Answers

Answered by anitasingh30052
1

Answer:

1. नेपाल तथा बांग्लादेश भारत के दो पड़ोसी देश हैं जो भारत की सीमा को स्पर्श करते हैं।

2. मृदा के कोई दो उपयोग

कृषकों की दृष्टि से लाभ भूमि की उपजाऊ क्षमता में वृध्दि हो जाती है। सिंचाई अंतराल में वृध्दि होती है । ...

मिट्टी की दृष्टि से जैविक खाद के उपयोग करने से भूमि की गुणवत्ता में सुधार आता है। भूमि की जल धारण क्षमता बढ़ती हैं। ...

पर्यावरण की दृष्टि से भूमि के जल स्तर में वृध्दि होती हैं।

3. दोमट एक प्रकार की मिट्टी है जो फसलों के लिए अत्यन्त उर्वर (उपजाऊ)) होती है। इसमें लगभग ४०% सिल्ट, २०% चिकनी मिट्टी तथा शेष ४०% बालू होता है।

4. तरंगें निम्नलिखित विशेषताएं हैं

परावर्तन

अपवर्तन

ध्रुवण

व्यतिकरण

विवर्तन

5. प्रत्यक्ष साधन-

भूकंपीय तरंगे

ज्वालामुखी

6. उत्तर- पृथ्वी के वायुमंडल को निर्मित करने वाली प्रारंभिक गैसें हाइड्रोजन और हीलियम थीं, जो काफी गर्म थीं। इन गैसों की उपलब्धता के कारण ही पृथ्वी तरल अवस्था में थी। वर्तमान समय में सूर्य भी हाइड्रोजन और हीलियम गैस का गोला है जोकि काफी गर्म है।

Explanation:

यह उत्तर आपकी सहायता करेगा।

Attachments:
Similar questions