Hindi, asked by goswamimanish825, 4 months ago

भारत के उत्तर पश्चिम में अवस्थित मरुस्थल का नाम लिखए एवं उसकी तीन
यशेषताएँ लिखए.​

Answers

Answered by anjali2241
1

Explanation:

थार मरुस्थल भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थितहै। यह अधिकांश तो राजस्थान में स्थित है परन्तु कुछ भाग हरियाणा, पंजाब,गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला है। अरावली पहाड़ी के पश्चिमी किनारे पर थार मरुस्थल स्थित है। यह मरुस्थल बालू के टिब्बों से ढँका हुआ एक तरंगित मैदान है।

Similar questions