Hindi, asked by bhanupatel33322, 6 months ago

भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित मरुस्थल का नाम लिखिए एवं तीन विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by Itzkrushika156
7

Explanation:

थार मरुस्थल भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थितहै। यह अधिकांश तो राजस्थान में स्थित है परन्तु कुछ भाग हरियाणा, पंजाब,गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला है। अरावली पहाड़ी के पश्चिमी किनारे पर थार मरुस्थल स्थित है।

FOLLOW ME MARK AS BRAINLIST

Answered by prakashakash802
1

Answer:

थार रेगिस्तान, जिसे ग्रेट इंडियन डेजर्ट भी कहा जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच एक प्राकृतिक सीमा बनाने के लिए ७७,० वर्ग मील (२००,० वर्ग किलोमीटर) से अधिक को कवर करता है । यह एक बड़ा शुष्क क्षेत्र है जिसमें उत्तर में 52ft (16m) से दक्षिण में 498ft (152m) तक आकार में भिन्न रेत के टीलों का प्रभुत्व है।

ऊन उत्पादक

ऊन उत्पादकराजस्थान का थार क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा ऊन उत्पादक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में चोखला, मारवाड़ी, जैसलमेरी, मगरा, मालपुरी, सोनाड़ी, ननि, और पुंगल नस्ल की भेड़ें पाई जाती हैं। भारत में कुल ऊन उत्पादन में से 40-50% राजस्थान से आता है!

Explanation:

Marks me as brainlist

Similar questions