Hindi, asked by hanishmaguluri, 2 months ago

भारत की उत्तरी सीमा पर हिमालय पर्वत सिथ्त है । यह कश्मीर से आसम तक दो हजार मिल
तक फैल
हुआ
है | हिमालय
पर्वत मे संसार की कुछ सब से ऊँची चोटियाँ है |इसकी सब से ऊँची
चोटी एवरेस्ट है । यह नेपाल देश मे स्थित है । हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियाँ वर्ष भर बर्फ से ढकी
रहती है , इसलिए इसे हिमालय कहा जाता है । हिमालय पर अनेक सुंदर झीलें और घने जंगल है ।
इसके कई दरें भारत को तिब्बत से जोड़ते है |हिमालय से गंगा,यमुना आदि अनेक नदियाँ निकलती है
यहाँकी जलवायु और प्रकृतिक दृश्यों की सुंदरता के कारणअनेक पर्वतीय स्थल बनाए गए है । इन पर्वतीय
स्थलों पर भ्रमण करने केलिए अनेक पर्यटक आते है और शांति का अनुभव करते है |
अ).दिए गए गदयांश का उचित शीर्षक लिखो?
आ).हिमालय का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है?
इ)संसार की सबसे ऊँची चोटी किस देश मे है ?
ई)हिमालय को हिमालय क्यों कहा जाता है ?
उ) हिमालय से कौन सी नदियाँ निकलती है ?
ऊ) भारत की किस सीमा पर हिमालय स्थित है ?
ऋ) शांति शब्द का विलोम शब्द लिखिए ?​

Answers

Answered by gpateljay027gmailcom
0

Answer:

  1. भारत की उत्तरी सीमा पर हिमालय पर्वत सिथ्त है । यह कश्मीर से आसम तक दो हजार मिल तक फैल हुआ है |

2.हिमालयपर्वत मे संसार की कुछ सब से ऊँची चोटियाँ है |इसकी सब से ऊँची

चोटी एवरेस्ट है । यह नेपाल देश मे स्थित है ।

3.हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियाँ वर्ष भर बर्फ से ढकी रहती है , इसलिए इसे हिमालय कहा जाता है ।

4.हिमालय से गंगा,यमुना आदि अनेक नदियाँ निकलती है|

5.भारत की उत्तरी सीमा पर हिमालय पर्वत सिथ्त है ।

6.ashanti

Similar questions