Science, asked by shardaa1029, 1 month ago

भारत के विभिन्न भागों में मिट्टी के रंग में भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है? 1 (1) शैल संरचनाओं में अंतर (ii) क्षरण और निक्षेपण (ii) अपक्षय (iv) भूमि उपयोग​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ (ii) अपक्षय

⏩ भारत के विभिन्न भागों में मिट्टी के रंग में भिन्नता के लिए अपक्षय जिम्मेदार होता है। अपक्षय की प्रक्रिया के कारण मिट्टी के रंगों में भिन्नता आती है। मृदा निर्माण की प्रक्रिया में अपक्षय की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। अपक्षय की प्रक्रिया दो रूपों में सम्पन्न होती है, भौतिक अपक्षय और जैविक अपक्षय।

भौतिक अपक्षय को धरातलीय शैलों को विघटित करके उन्हे बारीक चूर्ण में बदल देता है और ये बारीक छोटे-छोटे शैल-कण जल के कारण भूमि पर परत के रूप में बिछ जाते हैं। जैविक अपक्षय से ह्यूमस बनता है, ये क्रिया पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं के क्रियाकलापों से के कारण होती है, और मृदा निर्माण में सहायक होती है। अपक्षय की प्रक्रिया के कारण अलग-अलग रंगों और गुणों वाली मृदाओं का निर्माण होता है। मृदा निर्माण निर्माण नियंत्रित करने वाले कारकों में मूल शैल, उच्चावचे, समय, समान जलवायु तथा जैविक तत्व भी शामिल हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

हिमालय की नदियों से संबंधित इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?  

(A) हिमालय की नदियां बारहमासी होती है  

(B) हिमालय की नदियों में केवल वर्षा ऋतु में पानी रहता है  

(C) हिमालय की नदियों से उत्तर भारत का वृहत मैदान का निर्माण हुआ  

(D) हिमालय की नदियां मैदानी भागों में गोखुर झील का निर्माण करती हैं

https://brainly.in/question/46517386

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions