Hindi, asked by yashkurhade007, 5 months ago

भारत की विविधता में एकता
है'. इसे स्पष्ट करो।

Answers

Answered by Yashkurhade
9

Answer:

असमानता में अखंडता है “ विविधता में एकता " । भारत एक ऐसा देश है जो “ विविधता में एकता ” की अवधारणा को अच्छे तरीके से साबित करता है । भारत एक अधिक जनसंख्या वाला देश है तथा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ “ विविधता में एकता " का चरित्र देखा जाता है । “ विविधता में एकता ” भारत की शक्ति और मजबूती है जो आज एक महत्वपूर्ण गुण के रुप में भारत की पहचान करता है विश्व में भारत सबसे पुरानी सभ्यता का एक जाना - माना देश है जहाँ वर्षों से कई प्रजातीय समूह एक साथ रहते हैं । भारत विविध सभ्यताओं का देश है जहाँ लोग अपने धर्म और इच्छा के अनुसार लगभग 1650 भाषाएँ और बोलियों का इस्तेमाल करते हैं । संस्कृति , परंपरा , धर्म , और भाषा से अलग होने के बावजूद भी लोग यहाँ पर एक - दूसरे का सम्मान करते हैं साथ ही भाईचारे के ढेर सारी भावनाओं के साथ एक साथ रहते हैं । लोग पूरे भारत की धरती पर यहाँ - वहाँ रहते तथा भाईचारे की एक भावना के द्वारा जुड़े होते हैं । अपने राष्ट्र का एक महान चरित्र है “ विविधता में एकता ” जो इंसानियत के एक संबंध में सभी धर्मों के लोगों को बाँध के रखता है ।

Answered by tuntunsaw109
10

Answer:

भारत एक विविधतापूर्ण देश है'। ... देश के निवासियों के अलग-अलग धर्म, विविधतापूर्ण भोजन और वस्त्र उतने ही भिन्न हैं, जितनी उनकी भाषाएं या बोलियां । इतनी और इस कोटि की विभिन्नता के बावजूद सम्पूर्ण भारत एकता के सूत्र में निबद्ध है । इस सूत्र की अनेक विधायें हैं, जिनकी जडें देश के सभी कोनों तक पल्लवित और पुष्पित हैं

Similar questions