Hindi, asked by rekhamehtayadav, 2 months ago

भारत कबड्डी में कौन से महाद्वीप का चैंपियन है​

Answers

Answered by sadiaanam
0

Answer:

भारत कबड्डी में  एशिया महाद्वीप का चैंपियन है​

Explanation:

भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम अंतरराष्ट्रीय पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करती है। टीम किसी भी देश की अब तक की सबसे सफल राष्ट्रीय कबड्डी टीम है, जिसने 1990 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते (पहले वर्ष खेल लड़ा गया था), 1994, 1998, 2002, 2006, 2010 और 2014, साथ ही साथ आज तक के सभी तीन कबड्डी विश्व कप इवेंट जीते। मनिंदर सिंह (कबड्डी) दीपक निवास हुड्डा (पूर्व कप्तान) के पीकेएल में खराब फॉर्म से पीड़ित होने के बाद टीम के वर्तमान कप्तान (2022 में ऐसा घोषित) हैं।

भारत 7 खिताब के साथ एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है।भारत कबड्डी में  एशिया महाद्वीप का चैंपियन है​।

For more such questions:

https://brainly.in/question/12914066

#SPJ1

Answered by himanshu121190
0

Explanation:

भारत कबड्डी में  एशिया महाद्वीप का चैंपियन है

Explanation:

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप: भारत ने महिला पुरुष दोनों वर्गों में जीता गोल्ड

ईरान में खेले गई एशियन कब्ड्डी चैंपियनशिप की दोनों वर्गों में किताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया.

पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 36-22 से हराया. भारतीय टीम में सुरेंदर नाडा, मनिंदर सिंह, परदीप नरवाल, दीपक निवास हूडा, सुरजीत, अजय ठाकुर और संदीप नरवाल टीम का हिस्सा थे. पहले हाफ के बाद ही भारत ने 25-10 की बढ़त बना ली थी.  दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने वापसी करने की कोशिश की और भारत के 11 अंकों के मुकाबले 12 अंक हासिल किए, लेकिन वह जीत हासिल करने में नाकाम रहा. पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने के बाद पाकिस्तान की टीम वापसी करने में नाकाम रही खामियाजा भुगतना पड़ा और चिर-प्रतिद्वंदी को हराकर भारतीय टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरी.वहीं महिला वर्ग के फाइनल में भारत ने कोरिया को 42-20  से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत की और से फाइनल में प्रियंका नेगी और कविता ठाकुर ने शानदार खेल दिखाया. दोनों ने टीम को पहले हाफ में ही सात अंको की लीड दिला दी. इसके बाद टीम ने लगातार अंक हासिल करते हुए मैच 42-20 से अपने नाम कर लिया. भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 47-17 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले महिला एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भारत की टीम ने ग्रुप ए थाईलैंड, साउथ कोरिया, तुर्कमेनिस्तान और चीनी ताइपे की टीम पराजित किया.

उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

https://brainly.in/question/35563854

#SPJ2

Similar questions