Hindi, asked by ak8313145, 4 months ago

भारत में 1975 में आपातकाल लागू किए जाने के आर्थिक पृष्ठभूमि का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by RvChaudharY50
3

उतर :-

आपातकाल 1975 से पहले की आर्थिक पृष्ठभूमि :-

  • पूर्वी पाकिस्तान की सीमाओं के पार से लगभग 80 लाख शरणार्थी पहुंचे l यह वित्तीय बोझ बन गया ।
  • 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध ने भारत की पंचवर्षीय योजना को टोल दिया ।
  • 1970 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि हुई । यह दुनिया के लिए एक झटका था ।
  • 1973 में मानसून की विफलता के कारण कृषि उपज में गिरावट देखी गई । खाद्यान्न के उत्पादन में 8% की गिरावट थी।
  • औद्योगिक विकास बहुत कम था और बेरोजगारी अधिक थी l सरकार के कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया था l
  • उत्पादन और परिवहन की उच्च लागत के कारण वस्तुओं की कीमत में बड़ी वृद्धि हुई ।

यह भी देखें :-

51. चुनाव आयोग की सर्कुलर के अनुसार कितने फ्री सिंबल उपलव्य है

(A)84

https://brainly.in/question/38374510

Similar questions