Hindi, asked by rm5778198, 1 month ago

भारत में आने वाली सबसे प्रभावशाली सूफी सिलसिला कौन सा था​

Answers

Answered by XxItzAdyashaxX
0

Answer:

भारत में सुहरावर्दी सिलसिले को संगठित, सुदृढ़ तथा लोकप्रिय बनाने का श्रेय शिहाबुद्दीन सुहरावर्दी के शिष्य बहाउद्दीन जकारिया को जाता है। सुहरावर्दी सिलसिले का मुख्यालय मुल्तान में था। इसके अलावा यह पंजाब व सिंध में भी लोकप्रिय था। सुहरावर्दी सिलसिले पर परंपरावादी रूढ़िवादी विचारों का अत्यधिक प्रभाव था।

Answered by aroranishant799
0

Answer:

भारत में आने वाली सबसे प्रभावशाली सूफी सिलसिला चिश्ती सिलसिला था​| भारत में चिश्ती परंपरा के पहले संत शेख उस्मान के शिष्य ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती थे।

Explanation:

सूफी सिलसिला की विचारधाराओं को सूफियों और उनके मुरीदों (शिष्यों) ने अलग-अलग समय पर किताबों के रूप में संग्रहित किया है। इनमें से सबसे पहली किताब 'मालफुजात' थी। 'मालफुजत' शब्द एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ सूफी प्रवचनों या छंदों का संग्रह है, जो उस सूफी के शिष्यों द्वारा एकत्र और लिखे जाते हैं। मोइनुद्दीन चिश्ती ने अजमेर को अपना केंद्र (खानकाह) बनाया। दरअसल, बाबा फरीद (गंज-ए-शकर) के कारण चिश्ती सिलसिला को भारत में अपार प्रसिद्धि मिली।

#SPJ2

Similar questions