Social Sciences, asked by swechha1, 11 months ago

भारत में आर्थिक नियोजन की किन्हीं तीन उपलब्धियों का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by argupta0904
4

Answer:

# डॉ0 डाल्टन (Dr. Dalton) के अनुसार- ‘‘व्यापक अर्थ में आर्थिक नियोजन विशाल साधनों के संरक्षणों द्वारा निश्चित लक्ष्यों की प्रप्ति हेतु आर्थिक क्रियाओं का सचेत निर्देशन है।’’  

# प्रो0 एस. ई.  हैरिस के अनुसार- ‘‘नियोजन से अभिप्राय आय तथा मूल्य के सन्दर्भ में, नियोजन अधिकारी द्वारा निश्चित किये गये उद्देश्यों तथा लक्ष्यों के लिए साधन का आवंटन मात्र है।’’  

# गुन्नार मिर्डल (Gunnar Myrdal) के अनुसार- ‘‘आर्थिक नियोजन राष्ट्रीय सरकार की रीति-नीति से सम्बन्धित वह कार्यक्रम है, जिसमें बाजार शक्तियों के कार्य-कलापों में राज्य हस्तक्षेप की प्रणाली की सामाजिक प्रक्रिया को ऊपर ले जाने हेतु लागू किया जाता है।’’  

# प्रो0 मोरिस डाब (Maurice Dobb) के अनुसार- ‘‘नियोजन आर्थिक निर्णयों को समन्वित करने की प्रक्रिया है................. नियोजन एक ऐसी विधि है जिससे सभी तथा स्वतन्त्र इकाईयाँ अथवा क्षेत्र एक साथ समायोजित हो सकें।’’

HOPE IT WILL HELP U

Answered by Brainlyaccount
14

आर्थिक नियोजन के निम्नलिखित लाभ हैं

1. इससे राष्ट्र का संतुलित एवं सर्वांगीण विकास होता है .

2.इससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं तथा प्रति व्यक्ति और राष्ट्रीय आय में वृद्धि की जा सकती है .

3. इससे आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है .

4. इसके फलस्वरूप शोषण और एकाधिकार की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है .

Similar questions