भारत में अब तक कितने लोकसभा चुनाव हो चुके आम चुनाव हो चुके हैं
Answers
भारत में अब तक 17 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं।
भारत का पहला लोकसभा चुनाव 1951-52 में हुआ था। तब लोकसभा की कुल 489 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव हुए। उसके बाद दूसरा चुनाव 1957 में, तीसरा चुनाव 1962 में, चौथा चुनाव 1967 में, पांचवा चुनाव 1971 में, छठा चुनाव 1977 में, सातवां चुनाव 1980 में, आठवां चुनाव 1984 में, नौवां चुनाव 1989 में, दसवाँ चुनाव 1991 में, ग्यारहवाँ चुनाव 1996 में, बारहवाँ 1998 में, तेरहवाँ चुनाव 1999 में, चौदहवाँ चुनाव में 2004 में, पंद्रहवीं लोकसभा के लिये 2014 में और सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनाव 2019 में हुए थे।
Answer:
भारत में अब तक 17 बार लोकसभा के चुनाव हुए हैं| 17वी लोक सभा के चुनाव 1 April to 19 May 2019 के मध्य सात चरणों में करवाए गए थे |
Explanation:
भारत का पहला लोकसभा चुनाव 1951-52 में हुआ था। यह चुनाव लोकसभा की कुल 489 सीटों के लिए हुए। दूसरा चुनाव 1957 में, तीसरा चुनाव 1962 में, चौथा चुनाव 1967 में, पांचवा चुनाव 1971 में, छठा चुनाव 1977 में, सातवां चुनाव 1980 में, आठवां चुनाव 1984 में, नौवां चुनाव 1989 में, दसवाँ चुनाव 1991 में, ग्यारहवाँ चुनाव 1996 में, बारहवाँ 1998 में, तेरहवाँ चुनाव 1999 में, चौदहवाँ चुनाव में 2004 में, पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव 2009 में, सोलवी लोकसभा चुनाव 2014 में, और सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनाव 2019 में हुए थे।