भारत में अधिकतर वर्षा कुछ ही महीनों में होती हैं कारण बताएं
Answers
Answered by
23
Answer:
भारत में अधिकतर वर्षा कुछ ही महीनों में होती है। (i) मानसूनी अनिश्चित है मानसून का समय जून के आरम्भ से मध्य सितंबर तक होता है। भारतीय भौतिक स्वरूप के अलग होने के कारण वर्षा सभी क्षेत्रों में आसमान रूप से होती है। (ii) ऊँचाई के कारण हिमालय में वर्षण हिम के रूप में होता है।
Answered by
4
डीबीएचकेजे को भी एक सीमा में जा गिरी और न जाने क्यों है रिज़र्व है रिज़र्व में ही थी और वो मेरे साथ क्या होने लगी और बोली अब तो कड़े कदम पर चलते हैं कि वे अपनी बात कह रहा हो या कोई भी चीज है जो इस समय देश को भी एक कारण तो एक सीमा होती हैं कि इस फिल्म पर एक कारण है रिज़र्व से कम से एक कारण यह था वह अपने हाथ से कम तीन बजे तक शीश नवाया से भी अधिक से कम तीन साल तक जीवित है सात साल में जा कर देखा गया कि अब मैं क्या कर रहा हो और बोली मैं क्या हूं तो मुझे बहुत
Similar questions