Social Sciences, asked by arpitkansari5031, 1 year ago

भारत में भू-दान की प्रेरणा देने वाले संत कौन थे?
(A) संत ज्ञानेश्वर (B) विनोबा भावे
(C) मदनमोहन मालवीय (D) चैतन्य​

Answers

Answered by meenakshikulkarni862
1

Answer:

(A) saint dhyaneshwar

Answered by Priatouri
0

विनोबा भावे

Explanation:

  • वर्ष १९५१ में जब विनोबा भावे ने आंध्र प्रदेश के एक हिंसाग्रत क्षेत्र की तब पोचमपल्ली गांव के हरिजन उनसे मिले ।
  • उन गरीब लोगो ने विनोबा भावे जी से आग्रह किया की वे उनके जीवन यापन के लिए करीब  80 एकड़ भूमि उन्हें उपलब्ध करवा दें।
  • इन गरीब लोगो के आग्रह पर विनोबा भावे जी ने गांव के जमीनदारों से अपील की कि वे अपनी जमीन इन हरिजनों दान करें।  
  • उनकी अपील से प्रभावित हो कर एक जमींदार ने अपने जमीन दान में देने का प्रस्ताव रखा और तभी से इतिहास में एक नए अध्याय कि शुरआत हो गई जिसे हम भूदान आंदोलन के नाम से जानते हैं।

और अधिक जानें:

भारत में भू-दान की प्रेरणा देने वाले संत कौन थे?

https://brainly.in/question/7515745

Similar questions