Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार पर दो मित्रों की बातचीत हुई । उसे संवाद के रूप में लिखिए ।​

Answers

Answered by shishir303
50

 भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार पर दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन

धीरज : दोस्त संजीव कैसे हो?

संजीव : ठीक हूँ। तुम सुनाओ।

धीरज : मैं तो ठीक हूँ, लेकिन आजकल मैं बड़ा चिंतित हूँ।

संजीव : क्यों क्या हुआ?

धीरज : मैं अपने देश के हालात को लेकर चिंतित हूँ। हमारे देश में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मैं पिछले कितने दिनों से अपने घर में निर्माण मीटर संबंधी समस्या के लिए नगरपालिका के कितने चक्कर लगा रहा हूँ, लेकिन मेरा काम नहीं हो पा रहा। बाबू लोग बस टाल देते हैं।

संजीव : क्या कहते हैं, वह लोग।

धीरज : वो लोग चाहे तो मेरी फाइल फटाफट पास कर दें, लेकिन दरअसल उन्हें रिश्वत चाहिए। मैं उनकी मंशा समझ गया हूँ, लेकिन मैं रिश्वत नहीं देना चाहता। इसी कारण वह मेरी फाइल को अटकाये हुए हैं।

संजीव : यह तो चिंता का विषय है।

धीरज : मैंने पहले भी ऐसे कई घटनाओं का सामना किया है, जिसमें भ्रष्टाचार के कारण काम लटका है। हमारे देश के लोगों का चारित्रिक पतन हो चुका है, जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुके हैं।

संजीव : बिल्कुल सही कह रहे हो। बिना रिश्वत के अब आम आदमी का कोई काम काम हो पाना बिल्कुल मुश्किल है।

धीरज : पता नहीं। हमारे देश से भ्रष्टाचार नाम का यह कोढ़ कब खत्म होगा।

संजीव : इस रात की सुबह तो कभी आएगी ही। कभी ना कभी तो कुछ ऐसा परिवर्तन होगा जरूर होगा, जो लोगों में भ्रष्टाचार का पूरी तरह खात्मा करें।

धीरज : देखते हैं, अभी तो हम केवल आशा ही कर सकते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

किसी शिक्षक की प्रशंसा करते हुए दो छात्रों के माध्यम हुए वार्तलाप को संवाद के रुप में लिखिए

https://brainly.in/question/10075846

.............................................................................................................................................

जल संकट से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों और उनके सुझाव के विषय में चर्चा करते हुए दो मित्रों  के बीच हुई बातचीत को लगभग 50 शब्दों में संवाद रूप में लिखिए।

https://brainly.in/question/10225676

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions