भारत में ग्रामीण आधारिक संरचना की क्या स्थिति है?
Answers
Answer:
भारत में ग्रामीण आधारिक संरचना की स्थिति :
भारत की अधिकतर जनसंख्या गांव में रहती है । भारत में ग्रामीण आधारिक संरचना की स्थिति बहुत निम्न है । आज के समय में भी भारत के गांव में आर्थिक एवं सामाजिक प्रकार के संरचनाएं अविकसित है। सामाजिक आधारिक संरचना के तथ्यों शिक्षा, स्वास्थ्य व आवास का स्तर बहुत निम्न है । केवल 24% जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध होता है तथा 6% लोगों को सफ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। गांवों में साक्षरता का स्तर काफी निम्न है।
दूसरी ओर आर्थिक आधारिक संरचना के तथ्यों जैसे बिजली, यातायात , दूरसंचार आदि की भी हालत दयनीय है । 2001 के आंकड़ों के अनुसार केवल 56% ग्रामीण भारतीयों को बिजली उपलब्ध है। 90% ग्रामीण भारतीय खाना पकाने के लिए जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करते हैं । दूरसंचार की स्थिति भी अच्छी नहीं है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आधारिक संरचना उत्पादन का संवर्द्धन कैसे करती है?
https://brainly.in/question/12325320
किसी देश के आर्थिक विकास में आधारिक संरचना योगदान करती है? क्या आप सहमत हैं? कारण बताइये।
https://brainly.in/question/12325310