Hindi, asked by LalaramBeniwal, 11 months ago

भारत में गठबंधन राजनीति की प्रकृति का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ​

Answers

Answered by jahanvi1294
12

एक दल को स्पष्ट बहुमत नही मिलने के कारण विभिन्न दलो की मिली जुली सरकार केन्द्र और राज्य में निर्मित हो २ ही है! जिसे गठब ध न सरकार या मित्रित सरकार कहा जाता है। इसके आलोचनात्मक पहलू विम्न है।

१. आम सहमति ब होने की बाध्यता

२. प्रधान. ममत्री के विशेषा-धिकार का खतरा

३ अलग अलग दलों मे सैद्धति क सिद्धा तो_ का खतरा

thanks ,☺️

Answered by coolthakursaini36
7

Answer:

Explanation:

अगर किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तथा अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई जाती है तो उसे गठबंधन की सरकार कहते हैं। भारत में गठबंधन की राजनीति बढ़ती जा रही है जो देश के विकास में बाधक है।

गठबंधन की राजनीति में सरकार स्वतंत्र रूप से देश हित में कोई भी निर्णय नहीं ले सकती अगर वह निर्णय लेती है तो जो राजनैतिक दल सरकार में जुड़े हैं वे अपने हित के लिए सरकार पर दबाव बनाते हैं तथा उन्हें सरकार गिराने की धमकी देते हैं जिस कारण देश में निष्पक्ष कोई भी कार्य नहीं हो पाता है।

गठबंधन की राजनीति से बनी सरकार में जो दल उसमें जुड़े होते हैं वह मनचाहे विभाग लेते हैं। सरकार कोई भी कार्य स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकती है।

Similar questions