History, asked by parulthakur904, 5 days ago

भारत मे हुऐ वन विद्रोह के बारे मे संक्षेप मे लिख​

Answers

Answered by kashyapkuva9
1

Answer:

बस्तर में आदिवासियों ने ब्रिटिश शासन के विरूद्ध 1859 में साल के वृक्षों को बचाने के लिये व्रिदोह किया था जिसे कोई विद्रोह के नाम से जाना जाता है। बस्तर में आदिवासी जनजीवन पूर्णतः वनो एवं उससे मिलने वाले वनोपज पर ही आधारित है। वन और आदिवासियों का अटूट गठबंधन हजारो साल पुराना है। बस्तर को साल वनों का द्वीप कहा जाता है।

Answered by sathvikram13
1

Answer: वन विद्रोह, जिसे भुमकल (भूकंप) के रूप में भी जाना जाता है, 1910 में मध्य भारत में बस्तर की रियासत में ब्रिटिश राज के खिलाफ एक आदिवासी विद्रोह था। इसका नेतृत्व मुख्य रूप से गुंडा धुर, [1] एक आदिवासी नेता, साथ ही राजा के एक दीवान और चचेरे भाई, लाल करेंद्र सिंह ने किया था। आदिवासियों ने लामबंद किया, जिसके कारण पूरे राज्य में ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के खिलाफ विद्रोह हो गया, राज्य में 250-मजबूत पुलिस बल भारी हो गया, और व्यापक दंगों, लूटपाट और आगजनी द्वारा चिह्नित किया गया। फरवरी के अंत तक, हालांकि, पड़ोसी जैपोर और बंगाल के अतिरिक्त सैनिकों ने विद्रोह को दबा दिया और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Explanation:

Similar questions