भारत में ही सबसे पहले सभ्यता का विकास क्यों हुआ होगा विचार कीजिए
Answers
Answer:
Atlantis, Lemuria प्राचीन इतिहास की ऐसी खोई हुई सभ्यताएं रही हैं, जिनकी वजह से लोगों का आज भी हिस्ट्री में इंटरेस्ट बना हुआ है. Atlantis के बारे में सबसे पहले महान ग्रीक दार्शनिक प्लेटो ने ज़िक्र किया था. Atlantis की तरह ही भारत के दक्षिण में Lemuria की सभ्यता थी, जो कि 'कुमारी कंदम' नामक महाद्वीप पर फैली थी.
कुमारी कंदम के राज़ से जुड़े कुछ तथ्य ऐसे हैं, जो इसके किसी समय वास्तविक रूप में होने के प्रमाण देते हैं.
1. Atlantis की तरह ही Lemuria और कुमारी कंदम भी एक रोचक और रहस्यमयी ऐतिहासिक विवाद का विषय रहा है. तमिल विद्वानों के अनुसार कुमारी कंदम प्राचीन तमिल लोगों का घर हुआ करता था. समय के साथ समुद्र का जल स्तर बढ़ने से यह महाद्वीप जलमग्न हो गया.
2. यह रहस्यमयी महाद्वीप आधुनिक भारत के दक्षिण में हिन्द महासागर के क्षेत्र में हुआ करता था.
3. कालान्तर में जब समुद्र का जल स्तर बढ़ता गया, तो यहां के बाशिंदे धीरे-धीरे संसार के बाकी क्षेत्रों की तरफ़ पलायन कर गये.
4. प्राचीन साहित्य में कुमारी कंदम को अन्य नामों से भी सम्बोधित किया गया है. कुछ जगहों पर इसे 'कुमारीक्कनटम' कहा गया है तो कुछ जगह 'कुमारी नाडू' भी कहा गया है.
5. इतिहास में सबसे पहले 'कुमारी कंदम' शब्द का ज़िक्र स्कन्द पुराण के 15वीं सदी में आये संस्करण में देखने को मिलता है. सनातन धर्म के सभी 18 पुराणों में इस पुराण को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे कचिअप्पा सिवाचार्यारा द्वारा लिखा गया था.
6. प्रचलित मतों के अनुसार 'कुमारी कंदम' शब्द संस्कृत के 'कुमारिका खंड' से बना है.
7. कुमारी कंदम को 'किंगडम ऑफ द अर्थ' कहा जाता था.
8. कुमारी कंदम को सभी सभ्यताओं की जननी के तौर पर देखा जाता था. जिस तरह घर के पालने में बच्चा बढ़ता है, उसी तरह कुमारी कंदम से ही मानव सभ्यता आगे बढ़ी थी.
9. कई विद्वानों का मत है कि तमिल सबसे पहले एक सभ्यता के तौर पर विकसित हुए थे, जिनका निवास स्थान कुमारी कंदम महाद्वीप था. जैसे-जैसे ग्लेशियर की बर्फ पिघलने लगी, समुद्र का जलस्तर भी बढ़ने लगा. इस वजह से यहां के निवासी माइग्रेट कर के चले गये. आगे चल कर यह पूरा महाद्वीप पानी में समा गया.
10. आधुनिक समय में इसके बारे में तब ज़िक्र आया जब शोधकर्ताओं ने भारत, अफ्रीका और मेडागास्कर के मध्य जियोलॉजिकल और बायोलॉजिकल समानताएं देखीं.
11. तमिल और संस्कृत साहित्यों में भी इन तीनों क्षेत्रों के मध्य सम्बन्ध बताये गये हैं. लोगों का मानना है कि ये एक ऐसा महाद्वीप था, जो कि इन तीनों क्षेत्रों को आपस में जोड़ता था.
12. जब तक इस महाद्वीप को समुद्र ने अपनी विशाल जलराशि में डुबो नहीं दिया, तब तक तमिल लोगों का यही एकमात्र घर हुआ करता था.
13. कुछ आधुनिक विद्वानों का मानना है कि यह मत केवल एक सुनी-सुनाई बात है. इसमें कोई भी ठोस प्रमाण देखने को नहीं मिले हैं.
14. इसके समर्थन में सबसे मज़बूत पक्ष प्राचीन तमिल और संस्कृत साहित्य ही मिलते हैं.
15. इसके पक्ष में यह प्रमाण भी दिया जाता है कि कुमारी कंदम आज के राम सेतु का हिस्सा था, जो कि भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है.
Answer:
baad aur dango ki wajah se