Hindi, asked by navdeep5384, 3 months ago

भारत में इंटरनेट पत्रकारिता को कौन सा दौर चल रहा है ?​

Answers

Answered by shishir303
8

भारत में इंटरनेट पत्रकारिता का यह तीसरा दौर चल रहा है।

इंटरनेट पत्रकारिता के इतिहास पर नजर डालें तो इंटरनेट पत्रकारिता के तीन चरण रहे हैं।

  • पहला चरण 1982 से लेकर 1992 तक था।
  • दूसरा चरण 1983 93 से लेकर 2001 तक था।
  • तीसरा चरण 2002 से अब तक चल रहा है।

इंटरनेट पत्रकारिता से तात्पर्य इंटरनेट पर समाचार को प्रकाशित करना, समाचारों का आदान प्रदान करना, ब्लॉग लिखना आदि से है।

इंटरनेट पत्रकारिता दो तरह से की जाती है। पहले प्रकार की इंटरनेट पत्रकारिता में समाचार संप्रेषण के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है, जिसमें समाचार ई-पोर्टल, ब्लॉग लिखना आदि शामिल हैं। दूसरी तरह की इंटरनेट पत्रकारिता में रिपोर्टर अपने समाचार को किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे ई-मेल आदि से दूसरी जगह भेजता है या दूसरी जगह से समाचारों को संकलित करता है। किसी समाचार की सत्यता और विश्वसनीयता की जांच और सत्यापन के लिये इंटरनेट का उपयोग करता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼


HASILKHAN1255554: thanks
Answered by m4manisha310505
6

Answer:

इंटरनेट पत्रकारिता के इतिहास पर नजर डालें तो इंटरनेट पत्रकारिता के तीन चरण रहे हैं। पहला चरण 1982 से लेकर 1992 तक था। दूसरा चरण 1983 93 से लेकर 2001 तक था। तीसरा चरण 2002 से अब तक चल रहा है।

Similar questions