भारत में इंटरनेट पत्रकारिता को कौन सा दौर चल रहा है ?
Answers
भारत में इंटरनेट पत्रकारिता का यह तीसरा दौर चल रहा है।
इंटरनेट पत्रकारिता के इतिहास पर नजर डालें तो इंटरनेट पत्रकारिता के तीन चरण रहे हैं।
- पहला चरण 1982 से लेकर 1992 तक था।
- दूसरा चरण 1983 93 से लेकर 2001 तक था।
- तीसरा चरण 2002 से अब तक चल रहा है।
इंटरनेट पत्रकारिता से तात्पर्य इंटरनेट पर समाचार को प्रकाशित करना, समाचारों का आदान प्रदान करना, ब्लॉग लिखना आदि से है।
इंटरनेट पत्रकारिता दो तरह से की जाती है। पहले प्रकार की इंटरनेट पत्रकारिता में समाचार संप्रेषण के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है, जिसमें समाचार ई-पोर्टल, ब्लॉग लिखना आदि शामिल हैं। दूसरी तरह की इंटरनेट पत्रकारिता में रिपोर्टर अपने समाचार को किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे ई-मेल आदि से दूसरी जगह भेजता है या दूसरी जगह से समाचारों को संकलित करता है। किसी समाचार की सत्यता और विश्वसनीयता की जांच और सत्यापन के लिये इंटरनेट का उपयोग करता है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
इंटरनेट पत्रकारिता के इतिहास पर नजर डालें तो इंटरनेट पत्रकारिता के तीन चरण रहे हैं। पहला चरण 1982 से लेकर 1992 तक था। दूसरा चरण 1983 93 से लेकर 2001 तक था। तीसरा चरण 2002 से अब तक चल रहा है।