भारत में जनसंचार की भूमिका का वर्णन करे
Answers
किसी भी देश के लिए जनसंचार जनसंचार की मुख्य चिंता होती है अपने लोगों से कनेक्ट करने के लिए भारत क्योंकि जिसे में जनसंचार के इतने साधन नहीं थे सोशल मीडिया नहीं थी तब सरकार द्वारा कोई नियम भी लाया जाता था या कोई योजनाएं लाई जाती थी तो उसे पब्लिक तक पहुंचते पहुंचते ही शायद नेता उसे लूट लेते थे इसलिए इसीलिए अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था संसद में कि केंद्र सरकार द्वारा जो एक पर दिया आते हैं वह पब्लिक तक जाते-जाते 17 पैसे पहुंचती है लेकिन आज के डीजल जमाने में इतने सोशल मीडिया हो गए हैं जिसे प्रधानमंत्री हमारे देश के नेता द्वारा कुछ भी बोला जाता है अभी सोच पर भी कुछ बोला जाता है जन-जन तक यह खबर पहुंचा दी है जो एक अच्छी बात है एकदम शादी है और अब वह जमाना नहीं रहा क्योंकि अब आरटीआई भी आ गई है जिसके तहत लोग प्रश्न करते हैं क्यों पैसा कहां गया और ब्रश करते हैं जिससे अब विकास हो रहा है और भारत विकासशील से विकसित देशों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है
Answer:
ye raha aapka answer hope it helps you