Hindi, asked by sudhir917978, 6 months ago

भारत में जनसंचार शिक्षा का विकास किस देश की
तर्ज पर ही अधिक हुआ ?
Select one:
OA.रूस
B. ब्रिटेन
C. अमेरिका
D. जापान​

Answers

Answered by sweetysingh5312
0

The right answer is Britain....

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

आधुनिक युग में जनसंचार माध्यमों का शैक्षिक महत्व बहुत अधिक है। सबने उनकी अहमियत को स्वीकार किया है। जनसंचार के सभी माध्यम शिक्षा के अनौपचारिक साधन के रूप में कार्य करते हैं। जनता की राय द्वारा बनाई गई हैl

Explanation:

भारत में जनसंचार शिक्षा का विकास अमेरिका देश की तर्ज पर अधिक हुआ।

जनसंचार के माध्यमों का शिक्षा में विशेष महत्व है। शिक्षा में जनसंचार के महत्व को समझने से पहले हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि आधुनिक भारतीय समाज में जनसंचार के माध्यम क्या हैं? आधुनिक युग में जनसंचार के माध्यमों में चित्र पोस्टर, लिखित साहित्य, लेख, प्रेस और समाचार पत्र, चलचित्र या सिनेमा, रेडियो, टेलीविजन (टेलीविजन), टेप रिकार्डर, ग्रामोफोन आदि शामिल हैं। यहाँ जनसंचार का शैक्षिक महत्व बताया जा रहा है। संक्षेप में उल्लेख किया।

जनसंचार एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से लोगों को उनके विश्वासों, दृष्टिकोणों और कार्यों को प्रभावित करके नियंत्रित किया जा सकता है। सामाजिक जीवन में व्यक्ति का व्यवहार ज्यादातर उसके दृष्टिकोण, विश्वास और प्रेरणा पर आधारित होता है। जब ये परिवर्तन होते हैं तो व्यक्ति के सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन आता है। समाज में आपसी सहयोग, सुख-शांति, ईर्ष्या-द्वेष, दुःख आदि का कारण समाज में व्यक्तियों के विचार, विश्वास और व्यवहार हैं। यदि समाज कुछ दलों में बँटा हो और प्रत्येक दल एक दूसरे को शत्रु मानने लगे और नकारात्मक दृष्टिकोण रखे, तो शांति और व्यवस्था बनाए रखना बहुत कठिन हो जाएगा।

भारतीय जनसंचार संस्थान भारत का प्रमुख मीडिया स्कूल है, जो भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित है। यह एक स्वायत्त संस्था है। यह भारत में जनसंचार के प्रशिक्षण, अध्ययन और अनुसंधान के लिए एक अग्रणी संस्थान है। इसकी स्थापना 17 अगस्त 1965 को यूनेस्को की मदद से की गई थी। इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रसारण मंत्री श्रीमती श्रीमती द्वारा किया गया था। इंदिरा गांधी।

#SPJ2

Similar questions