भारत में जनसंख्या के घनत्व को प्रभावित करने वाले चार प्रमुख कारकों का उल्लेख कीजिए।
Answers
उच्चावच का संबंध धरातल कि बनावट से है धरातल पर पर्वत, पठार, मैदान, नदी घटियाँ विद्यमान होती है जो लोगो को बसने के लिए प्रभावित करती है।
पर्वतीय क्षेत्रो में विरल जनसंख्या पाई जाती है क्योकि वहाँ कि धरातल समतल नहीं होता, जल का आभाव या भूमिगत जल को नीचे होना, यातायात संचार सुविधाओं का विकास करना कफी कठिन होता है। भोजन के लिए कृषि कार्य करना काफी कठिन होता है।
वही मैदानी क्षेत्रो में उपरोक्त सुविधाएं विकसित होती है। जिसके कारण लोगो का बसव अधिक देखा जाता है। पठारी क्षेत्रो मे खनिज, काली मिटटी होने के कारण कुछ क्षेत्रो मे सघन जनसंख्या पाई जाती है।
जल कि उपलब्धता
सुगमता से जल उपलब्धता वाले क्षेत्र प्राचीन काल से ही लोगो के पसंदीदा वाले क्षेत्र रहे है। क्योकि जल का उपयोग पीने, नहाने, भोजन बनाने, के साथ-साथ कृषि मे, पशुओ के लिए, उद्योगो के लिए विशाल मात्रा मे उपयोग किया जाता है।
अतः जहां जल सुगमता से उपलब्ध होते है वहाँ लोग बसना पसंद करते है। इसी कारण से नदी घाटियों मे जनसंख्या प्राचीन काल से बसी या रहती है।