Hindi, asked by gulnaazsheikh26, 9 months ago

भारत में कौन सबसे अधिक बेसब्री से पत्तों का इंतजार करते हैं
1)विद्यार्थी
2)अध्यापक
3)सैनिक
4)नयाय धीरा​

Answers

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर :

भारत में सैनिक सबसे अधिक बेसब्री से पत्र या चिट्ठियों का इंतजार करते हैं।

व्याख्या:

संचार के माध्यमों के विकसित होने से पूर्व चिट्ठियां-पत्रियां ही संचार का प्रमुख माध्यम थे। पहले छात्र, अध्यापक, न्यायधीश, सैनिक आदि सभी चिट्ठियों का बेसब्री से इंतजार करते रहते थे कि डाकिया आए और उनके प्रिय जनों के भेजे संदेश उन तक पहुंचाएं। परंतु विज्ञान ने तकनीक के माध्यम से जैसे-जैसे प्रगति कि है वैसे-वैसे पत्रों की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम हो गई। आज चिट्ठियां या पत्र केवल राजकीय, प्रशासनिक अथवा अधिकारिक मामलों में प्रयोग की जाती हैं। विद्यार्थी, अध्यापक या न्यायाधीश आदि सभी संचार के नवीन माध्यमों जैसे फ़ोन, कंप्यूटर, मेल आदि इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर संदेश ग्रहण करने व भेजने के लिए निर्भर हैं। परंतु सैनिक आज भी उस श्रेणी में आते हैं जो अभी तक पत्रों का सबसे अधिक इंतजार करते हैं क्योंकि सुरक्षा कारणों से सैनिकों को इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों का प्रयोग करना निषेध है इसलिए वे अपने प्रियजनों के संदेश को पाने व उन्हें संदेश भेजने के लिए पत्रों पर निर्भर रहते हैं।

#SPJ5

Similar questions