Social Sciences, asked by shadowthakur1863, 11 months ago

भारत में कितने राष्ट्रीय जलमार्ग हैं?
(अ) 2
(ब) 5
(स) 8
(द) 10

Answers

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(ब) 5

Explanation:

इस समय भारत में कुल 5 राष्ट्रीय जलमार्ग हैं, जिनका वर्णन इस प्रकार है...

राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 1 — इलाहाबाद से हल्दिया के बीच गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली पर बना यह राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 1 है। इसकी लंबाई 1620 किलोमीटर है। यह भारत का पहला और सबसे लंबा जलमार्ग है।

राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 2 — ब्रह्मपुत्र नदी में घुबरी से सदिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 2 है। इस जल मार्ग की कुल लंबाई 891 किलोमीटर है।

राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 3 — पश्चिमी भारत में नहरों की श्रंखला को जोड़कर कोट्टापुरम से कोल्लम तक राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 3 बनाया गया है। इसकी लंबाई 205 किलोमीटर है।

राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 4 —  काकीनाडा पुदुचेरी नदी विस्तार से गोदावरी नदी विस्तार तथा कृष्णा नदी विस्तार तक राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 4 बनाया गया है। इस जल मार्ग की लंबाई 1095 किलोमीटर है। यह जलमार्ग चेन्नई बंदरगाह को काकीनाडा तथा मछलीपट्टनम बंदरगाह से जोड़ता है।

राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 5 — बोलिए तटीय नहर प्रणाली में ब्रह्माणी तथा महानदी डेल्टा क्षेत्र को राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर 5 बनाया गया है इस जल मार्ग की कुल लंबाई 630 किलोमीटर है।

Answered by ItzCuteChori
0

\huge{\underline{\underline{\boxed{\boxed{\mathfrak{\red{Hi \:Dear}}}}}}}

{\large\bf{\mid{\overline{\underline{Answer}}}\mid}}

(ब) 5

Similar questions
Math, 5 months ago