Social Sciences, asked by No1priyaverma, 10 months ago

भारत में कोयला उद्योग का प्रारम्भ कब हुआ था?​

Answers

Answered by Anonymous
7
  • भारत में वाणिज्यिक कोयला खनन का इतिहास लगभग 220 वर्ष पुराना है जिसकी शुरूआत दामोदर नदी के पश्चिमी तट पर स्थित रानीगंज कोलफील्ड में ईस्ट इंडिया कंपनी के मैसर्स सुमनेर और हीटली द्वारा 1774 को की गयी थी।
Answered by rahul123437
0

कोयला उद्योग

कोयला का खनन और भारत का इतिहास बहुत पुराना है। ये इतिहास लगभग 220 वर्ष पुराना है जिसकी शुरूआत १७७४ में दामोदर नदी के पश्चिमी तट पर स्थित रानीगंज कोलफील्ड में ईस्ट इंडिया कंपनी वाणिज्यिक खनन आरम्भ किया । ये खनन बहुत धीमी गति से चल रही थी, इसकी रफ़्तार १८५३ में भाप से चलने वाली गाड़ियों के आरम्भ होने से कोयले की मांग बढ़ गयी और खनन को प्रोत्साहन मिला । विश्वयुद्ध के दौर इसके खनन की रफ्तार और तेज हो गई थी, उसके बाद फिर  खनन की गति धीमी हुई। 1971-72 में कोयला खाने का राष्ट्रीयकरण किया गया।

Similar questions