भारत में कब और कहां पर चाय की खेती प्रारंभ हुई थी
Answers
Answer:
भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक ने 1834 में चाय की परंपरा भारत में शुरू करने और उसका उत्पादन करने की संभावना तलाश करने के लिए एक समिति का गठन किया. इसके बाद 1835 में असम में चाय के बाग़ लगाए गए.
Explanation:
सबसे पहले सन् 1815 में कुछ अँग्रेज़ यात्रियों का ध्यान असम में उगने वाली चाय की झाड़ियों पर गया जिससे स्थानीय क़बाइली लोग एक पेय बनाकर पीते थे. भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक ने 1834 में चाय की परंपरा भारत में शुरू करने और उसका उत्पादन करने की संभावना तलाश करने के लिए एक समिति का गठन किया. इसके बाद 1835 में असम में चाय के बाग़ लगाए गए.
कहते हैं कि एक दिन चीन के सम्राट शैन नुंग के सामने रखे गर्म पानी के प्याले में, कुछ सूखी पत्तियाँ आकर गिरीं जिनसे पानी में रंग आया और जब उन्होंने उसकी चुस्की ली तो उन्हें उसका स्वाद बहुत पसंद आया. बस यहीं से शुरू होता है चाय का सफ़र. ये बात ईसा से 2737 साल पहले की है. सन् 350 में चाय पीने की परंपरा का पहला उल्लेख मिलता है. सन् 1610 में डच व्यापारी चीन से चाय यूरोप ले गए और धीरे-धीरे ये समूची दुनिया का प्रिय पेय बन गया.
मुद्रास्फीति
मोतिहारी बिहार से विनोद कुमार जानना चाहते हैं कि मुद्रास्फीति क्या है?
मुद्रास्फीति वह तरकीब है जिससे बाज़ार में मुद्रा का फैलाव नापा जाता है. उदाहरण के लिए 1990 में सौ रुपए में जितना सामान आता था अगर 2000 में उसे ख़रीदने के लिए दो सौ रुपए की ज़रूरत पड़ती है तो ये कहा जाएगा कि मुद्रास्फीति में शत-प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. चीज़ों की क़ीमतों में बढ़ोतरी और मुद्रा की क़ीमत में कमी को वैज्ञानिक ढंग से सूचीबद्ध करना मुद्रास्फीति का काम होता है. इससे ब्याज दरें भी तय होती हैं.
स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी
इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए प्रसिद्ध स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी किस देश में है. ये सवाल है शेरनी, मथुरा उत्तर प्रदेश से लालसिंह का.
स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी अमरीका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में है. सन् 1876 में कैलिफ़ोर्निया के भूतपूर्व गवर्नर लेलैंड स्टैनफ़र्ड ने मकान और फ़ार्म बनाने के लिए 650 एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी. वो एक सफल और धनी व्यापारी थे. लेकिन पंद्रह वर्ष की अल्प आयु में उनके एकमात्र पुत्र की टायफ़ॉयड से मृत्यु हो गई तो उन्होंने उसकी याद में एक विश्वविद्यालय बनाने का फ़ैसला किया. पहली अक्तूबर 1891 में स्टैनफ़र्ड विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ.
भारतीय उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे? क्या उच्चतम न्यायालय या किसी प्रदेश के उच्च न्यायालय में अब तक कोई महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं - मोहम्मद ज़ुबैर आलम, ख़ानकाह गांगी, किशनगंज बिहार.
उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे हरिलाल जे कानिया जो 26 जनवरी 1950 से 6 नवंबर 1951 तक इस पद पर रहे. और देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं लीला सेठ. वो 1991 में हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुईं.
ऐल्टन जॉन ने कैंडिल इन द विंड नामक गीत किसके सम्मान में लिखा था. जानना चाहते हैं ग्राम रेवती, बलिया उत्तर प्रदेश से रमेश कुमार सिंह.
ये गीत बर्नी टॉपिन ने मूल रूप से हॉलीवुड की जानी मानी कलाकार मैरलिन मनरो के लिए लिखा था. लेकिन जब 30 अगस्त सन् 1997 में फ़्रांस में हुई एक कार दुर्घटना में ब्रिटन की राजकुमारी डायना की मृत्यु हो गई तो उन्होने उसमें परिवर्तन किए और सुप्रसिद्ध गायक ऐल्टन जॉन ने उसे राजकुमारी डायना के अंतिम संस्कार के दिन गाया.
1850 के दशक में हिमालय की तलहटी पर स्थित दार्जिलिंग शहर के आसपास का पर्वतीय क्षेत्र पर चाय की खेती प्रारंभ हुई थी।
- कई परीक्षणों और समर्पित प्रयासों की विस्तारित अवधि के बाद, भारत में पहला ब्रिटिश नेतृत्व वाला वाणिज्यिक चाय बागान 1837 में ऊपरी असम के चबुआ में स्थापित किया गया था।
- भारत में चाय उद्योग की शुरुआत हुई।
- चीनी उत्पादन के एकाधिकार को दूर करने के लिए उन्नीसवीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा भारत में चाय की शुरुआत की गई थी।
- लगाए जाने वाला पहला क्षेत्र दारजे शहर के आसपास का पर्वतीय क्षेत्र था।
- मणिराम भारत के पहले चाय बागान मालिक बने और बाद में असम के चाय उत्पादकों का शोषण करने और उन्हें प्रताड़ित करने की अपनी दुर्भावनापूर्ण योजनाओं को जारी करने पर उपनिवेशवादियों के खिलाफ हो गए।
- उन्होंने देवा के पद से इस्तीफा दे दिया।
For more similar questions refer to -
https://brainly.in/question/7518634
https://brainly.in/question/22701041
#SPJ3