Social Sciences, asked by soumyadeouskar7087, 1 year ago

भारत में लौह इस्पात उद्योग का प्राचीनतम प्रमाण कौन सा है?

Answers

Answered by shishir303
3

भारत में लौह इस्पात उद्योग के प्राचीनतम प्रमाण के रूप में भारत की राजधानी दिल्ली के मेहरौली नामक जगह में कुतुब मीनार के पास स्थित एक जंगरोधी लौह स्तंभ है। यह लौह स्तंभ 2000 साल से भी अधिक पुराना है और इसके बारे में कहा जाता है यह मौर्य सम्राट अशोक ने बनवाया था। इस लौह स्तंभ पर आज तक जंग नहीं लगी है। इस लौह स्तंभ के निर्माण में इस तरह लौह धातु का रसायनों के साथ मिश्रण कर इस्पात के रूप में इस तरह इस्तेमाल किया गया है कि इस पर किसी भी मौसम का असर नहीं होता और यह हजारों साल से यूं ही खड़ा है।

इस बात से स्पष्ट प्रमाणित होता है कि भारत में लौह इस्पात उद्योग प्राचीन समय से ही काफी उन्नति के शिखर पर था और प्राचीन समय के लोगों को लौह-इस्पात के संबंध में उचित जानकारी थी।

Similar questions