भारत में लौह इस्पात उद्योग के वितरण तथा उत्पादन प्रकाश डालिए?
Answers
भारत में लौह-इस्पात उद्योग के वितरण एवं उत्पादन का वर्णन इस प्रकार है...
भारत में लोहा इस्पात उद्योग की शुरुआत तब हुई, जब 1907 में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी ने सांकची में लौह-इस्पात संयंत्र स्थापना की। उसके बाद 1909 में हीरापुर में एक संयंत्र की स्थापना हुई। 1936 में कुल्टी व हीरापुर संयंत्र को मिला दिया गया। उसके बाद निरंतर लोहा इस्पात उद्योग में विकास होता रहा और ब्रिटेन के सहयोग से दुर्गापुर संयंत्र, जर्मनी के सहयोग से राउरकेला संयंत्र, रूस के सहयोग से भिलाई संयंत्र आदि इस्पात कारखाने स्थापित किए गए।
झारखंड के बोकारो में एशिया का सबसे बड़ा लौह इस्पात कारखाना स्थापित किया गया था। उसके बाद आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम, तमिलनाडु के सेलम तथा कर्नाटक के विजय नगर में भी इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए। भारत में लोहा इस्पात का उत्पादन उनके संयंत्रों की उत्पादन क्षमता के अनुसार किया जाता है। जहां टिस्कों संयंत्र की उत्पादन क्षमता चार लाख टन है, तो कुल्टी हीरापुर और बानपुर आदि संयंत्रों की उत्पादन क्षमता सोलह लाख टन है। राउरकेला इस्पात संयंत्र की उतपादन क्षमता 11 लाख टन, तो भिलाई इस्पात संयंत्र की 35 लाख टन है। दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता 15 लाख टन तो बोकारो इ्स्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता 25 लाख टन है। विशाखापट्टन के संयंत्र की क्षमता 2 से 3 लाख टन है।
भारत में लौह इस्पात उद्योग
लौह इस्पात उद्योग आधुनिक मशीनी युग में सबसे प्रमुख व आधारभूत उद्योग है |
इसी उद्योग से ना केवल अन्य उद्योग के लिए मशीनें पुर्जे और यंत्र बनाए जाते हैं साथ ही यातायात के विभिन्न साधन भी बनते हैं |
एशियाई देशों में जापान के बाद भारत मुख्य इस्पात उत्पादन करने वाला देश है |
भारत के प्रमुख लोहा एवं इस्पात केंद्र
- टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी, जमशेदपुर
- इंडियन आयरन और स्टील कंपनी, कुल्टी और हीरापुर
- विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात कंपनी, भद्रावती
- भिलाई इस्पात, भिलाई
- राउरकेला इस्पात, राउरकेला
- दुर्गापुर इस्पात, दुर्गापुर
- बोकारो इस्पात कंपनी, बोकारो
लौह इस्पात उद्योग के लिए कच्चे माल की आवश्यकता
1. धातु बनाने के लिए लौह अयस्क
2. लोहे को गलाने के लिए कोयला
3. गली हुई धातु का मैल साफ करने के लिए चूना अथवा डोलोमाइट पत्थर
More Question:
प्रकाश के विचलन एवं वर्ण-विक्षेपण में क्या अंतर है ?
https://brainly.in/question/14489054