भारत में मुगल वंश की नींव किस तरह पढ़ी
Answers
¿ भारत में मुगल वंश की नींव किस तरह पड़ी ?
✎...भारत में मुगल वंश की नींव 1526 ईस्वी में बाबर नामक तुर्क-मंगोल ने डाली थी। 1526 ईस्वी में बाबर सुदूर उत्तर की पहाड़ियों से होकर दिल्ली के पास पानीपत के मैदान में आया। उसने उस समय की दिल्ली सल्तनत के साथ युद्ध किया और इस युद्ध में उसने दिल्ली सल्तनत को परास्त कर भारत में मुगल वंश की नींव डाली।
इस तरह 1526 में बाबर ने मुगल वंश की नींव डाली। उसने कुल 4 वर्षों तक शासन किया, जिसमें उसका अधिकतर समय युद्ध करने में गया। उसने 1529 में आगरा को जीतकर अपनी राजधानी बनाया। 1530 उसकी मृत्यु हो गई।
बाबर के बाद उसके पुत्र हुमायूं ने उसके वंश को आगे बढ़ाया और हुमायूँ के बाद अकबर जहाँगीर, शाहजहां, औरंगजेब आदि तक मुगल वंश का क्रम चलता रहा। मुगल वंश का अंतिम शासक बहादुर शाह जफर था। उसके बाद मुगल साम्राज्य का पतन हो गया और अंग्रेजों ने भारत पर अपना शासन स्थापित कर लिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○