Geography, asked by vs9675320, 7 months ago

भारत में मानव विकास के तीन मूलभूत सिद्धांत कौन से हैं।​

Answers

Answered by shishir303
5

भारत में मानव विकास के तीन मूलभूत सिद्धांत हैं...

  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • आर्थिक स्थिति

शिक्षा के अंतर्गत अच्छी शिक्षा पाना है, ताकि वह शिक्षा रोजगार पाने में सहायक सिद्ध हो सके और जीवन में भी काम आ सके।

स्वास्थ्य के अंतर्गत अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु बन जाना है, जिससे बीमारियों आदि से बचा जा सके। अस्वस्थ जीवन मानव विकास को प्रभावित करता है।

आर्थिक स्थिति आय के स्तर को संदर्भित करती है, जितनी अच्छी आई होगी मानव विकास का सूचकांक उतना ही ऊँचा होगा।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मानव विकास के उपागम कौन से हैं

https://brainly.in/question/28988986

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rohitkumargupta
3

HELLO DEAR,

भारत में मानव विकास के तीन मूलभूत सिद्धांत कौन से हैं।:-

1) जीवन प्रत्याशा

2) शिक्षा स्तर

3) जीडीपी प्रति व्यक्ति

जीवन प्रत्याशा:- जीवन प्रत्याशा एक दी गई उम्र के बाद जीवन में शेष बचे वर्षों की औसत संख्या है। यह एक व्यक्ति के औसत जीवन काल का अनुपात है।जीवन प्रत्याशा इसकी गणना के इस मानदंड की किस समूह का चयन किया जाता है पर बहुत अधिक निर्भर करती है। पूछ शिशु मृत्यु दर वाले देशों अमेजॉन किचन में जीवन प्रत्याशा सीवर के पानी कुछ वर्षों में होने वाली वह चाहिए मृत्यु की दर के प्रति अति संवेदनशील होती है।

शिक्षा स्तर:-शिक्षा स्तर का मतलब होता है कि जिस देश में शिक्षा को बड़े पैमाने पर अपने देश के हित के लिए ध्यान में रखते हुए पूरा कराया जाता है मुझे शिक्षा स्तर के दायरे में कहते हैं।

जीडीपी प्रति व्यक्ति:-जीडीपी का मतलब होता है, ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट। जो कि इस पर निर्भर करता है कि उसे देश में प्रति व्यक्ति का खर्चा और उसका आमदनी आवश्यकता कितना है।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions