Social Sciences, asked by shamali6025, 9 months ago

भारत में मुद्रास्फीति के कारणों की विस्तृत विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by situlsahoo1977
1

Answer:

it is a very difficult question about the first time in the computer step by step explanation

Answered by namanyadav00795
1

भारत में मुद्रास्फीति के मुख्य कारण इस प्रकार हैं

1. जब बाजार में किसी वस्तु की अधिक मांग हो जाती है तथा उसकी पूर्ति उतनी नहीं हो पाती है तब वस्तु का मूल्य बढ़ जाता है इसे मांग प्रेरित मुद्रास्फीति कहा जाता है

2. दूसरा कारण है पूर्ति की कमी - यह तब होता है जब वस्तु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होती है परंतु कुछ व्यापारी अधिक मुनाफा कमाने के लिए उसका संचय करके रखते हैं बाजार में उपलब्ध नहीं होने देते जिस कारण से पूर्ति की कमी होने के कारण वस्तु का मूल्य बढ़ जाता है |  

3. वस्तु के उत्पादन में लागत अधिक हो जाने से भी वस्तु का मूल्य बढ़ जाता है |

4. वैश्विक कारण -  विश्व के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था से भी भारत की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है |

अधिक जाने

मुद्रास्फीति क्या है?

https://brainly.in/question/13577119

मुद्रा के मूल्य से क्या आशय है?

https://brainly.in/question/12919420

Similar questions