भारत में नागरिक प्रशासन किस वायरस की देन है
Answers
Answered by
0
Answer:
corona vires
Explanation:
CCP see modi eco-friendly
Answered by
0
O भारत में नागरिक प्रशासन किस वायसराय की देन है?
► भारत में नागरिक प्रशासन ‘लॉर्ड रिपन’ की देन है।
लॉर्ड रिपन को भारत में नगरीय प्रशासन यानी प्रशासनिक ढांचा विकसित करने का श्रेय जाता है। लॉर्ड रिपन ने वर्ष 1882 में स्थानीय स्वशासन का प्रस्ताव पेश किया था और इसलिए लॉर्ड रिपन को भारत में स्थानीय स्वशासन अर्थात नगरीय प्रशासन का जनक माना जाता है।
लॉर्ड रिपन जिन का पूरा नाम जॉर्ज पैट्रिक सैमुअल रॉबिंसन था, वह 1880 ईस्वी में लॉर्ड लिटन प्रथम की जगह भारत के वायसराय बने थे। वह अपने उदारवादी स्वभाव के कारण अनेक सुधारात्मक कार्यों के लिए जाने गए और वह उस समय के जनमानस में बेहद लोकप्रिय रहे। उन्होंने नगरीय प्रशासन के अलावा कई तरह के सुधारात्मक कार्य किए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions