India Languages, asked by tikaramasinha, 3 months ago

भारत में निजी करण के प्रेरित करने वाले की तत्वों की विवेचना​

Answers

Answered by deepkaursandhu12345
3

Answer:

इसके दो प्रमुख कारण है । एक तो यह कि सरकार के पास संसाधनों की कमी है और दूसरा यह कि सार्वजनिक क्षेत्र के कई प्रतिष्ठान अकुशल हैं ओर घाटे पर चल रहे हैं । यदि भारत में नजीकरण के तरीके पर दृष्टिपात किया जाए तो स्पष्ट होता है कि यहाँ विनिवेश ही निजीकरण का मुख्य आधार रहा है।

Answered by vijayksynergy
0

सम्पूर्ण प्रश्न:

भारत में निजीकरण के प्रेरित करने वाले की तत्वों की विवेचना​ कीजिए

पीएसयू का घाटे में चलना और स्वतंत्र रूप से उनका कार्य नहीं कर पाना भारत में निजीकरण के प्रेरित करने वाले की तत्वों है।

निजीकरण का अर्थ:

  • किसी भी इकाई में कोई भी आर्थिक क्रियाओ के मामले में सरकार के हस्तक्षेप को कम करना है।
  • निजीकरण यानी निजी क्षेत्रो को मिलने वाली अनुमति ताकि वह सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य कर सके।

निजीकरण के प्रेरित करने वाले की तत्वों:

  • राजनैतिक हस्तक्षेप
  • पीएसयू का घाटे में चलना
  • कंपनी का स्वतंत्र रूप से कार्य ना कर पाना
  • आधुनिकरण की सहायता लेना
Similar questions