Social Sciences, asked by ajayrathour68700, 8 months ago

भारत में निर्धनता को कम करने के 4 उपाय बताएं​

Answers

Answered by saikakhan173021
3

Answer:

1 )लघु और कुटीर उद्योगों, टेक्सटाइल, कपड़े तथा चमड़ा जूते से संबंधित उद्योगों को तथा हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर रोज़गार बढ़ाया जा सकता है और गरीबी कम की जा सकती है।

2) गरीबी निवारण के कार्य कर्मो पर प्रकाश डाला जाए।

3) अधिक रोजगार के अवसर सृजित करवाए जाए।

4) भारत में 65% महिलाएं है जो कॉलेज की डिग्री प्राप्त होने के बाद भी घरेलू काम काज में लगी रहती है और उन्हें काम करने के लिए नहीं दिया जाता है ।

Explanation:

इन तत्त्वों के अलावा गरीबी निवारण के लिये सामाजिक तथा आर्थिक अवसंरचना का विकास भी आवश्यक है।

Similar questions