Social Sciences, asked by ajayrathour68700, 9 months ago

भारत में निर्धनता कम करने के कोई पांच उपाय बताइए​

Answers

Answered by nigarg82
4

Answer:

भारत में निर्धनता कम करने के उपाए हैं:

1. बी॰पी॰एल॰ परिवारों को ज़्यादा से ज़्यादा सहारा दे।

2. SC/ST वालों के लिए नौकरी में आरक्षण छोड़ें।

3. उत्पादकता को तेजी से बढ़ाने का प्रमुख कारक है प्रतिस्पर्धा । इससे लोगों पर अपनी दक्षता बढ़ाने का दबाब बना रहता हे ।

4. हर गांव, परिवार में गरीबी के कारण अलग-अलग हो सकते है पर उनके समाधान का मूल आधार एक समानता आधारित समाज की स्थापना करना है ।

5. लोगों में प्रदर्शनकारी उपभोग को हतोत्साहित करके उन्हें इस बचत को उत्पादक निवेश में लगाने के लिए प्रेरित करना ।

Hope it helps

Please mark my answer as BRAINLIEST

Similar questions