Geography, asked by emohan8395, 11 months ago

भारत में नदीं प्रदूषण क्यों एक गंभीर समस्य़ा है ? इससे किस तरह निबटा जा सकता है ?

Answers

Answered by lokeshmeena8505
2

Answer:

आमतौर पर जल प्रदूषण का मतलब है एक या एक से अधिक पदार्थ अथवा रसायन का जल निकायों में इस हद तक बढ़ जाना जिससे कि मानव सहित समस्त प्राणी जगत को विभिन्न प्रकार की समस्याएँ पैदा होने लगें। इस प्रकार संदूषित जल के उपयोग द्वारा हानिकारक प्रभाव का पड़ना ही जल प्रदूषण है।

वैधानिक व्यवस्थाएँ, जैसे– जल अधनियम 1974; प्रदूषण का निवारण और नियंत्रण और पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 जैसे कानून तो हैं लेकिन उन्हें प्रभावपूर्ण ढंग से कार्यान्वित नहीं किया जा रहा है इसलिए हमें जल प्रदूषण के प्रभावी रोकथाम के लिए इन कानूनों को कड़ाई से लागू कराना होगा। जल उपकर अधिनियम 1977 एक अन्य महत्वपूर्ण कानून है जिसका उद्देश्य प्रदूषण कम करना एवं उसका प्रभावी रोकथाम करना है। हालांकि इस कानून का प्रभाव सीमित ही रहा है। कानूनों के अलावा जल प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से जनता को परिचित कराना एवं उन्हें जागरूक किया जाना आवश्यक है ताकि जल प्रदूषण की समस्या का प्रभावी समाधान निकाला जा सके।

Explanation:

Similar questions