१. भारत में नदियों में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किये जा रहे है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
नदियो को नियंत्रण करने के लिए हमे पहले नदियो को साफ करना होगा और दुर्गा और गणेश जी की मुर्ति नदियो मे विसर्जित नही करे गे घर पे ही हम उनका विसर्जन करे गे ईको फ्रेंडली हर साल महाराष्ट्र मे 11.5 मिलियन से जदा बच्चे मरते हैं।
Answered by
2
Required Answer:
☑ बिना प्रक्रिया किए धोवन जल के निर्वहन पर प्रतिबंध लगाना। कारखाने का दूषित जल प्रक्रिया द्वारा शुद्ध करके नदी में छोड़ना। नदी तट पर पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों द्वारा नदी का प्रदूषण न होने पाए, इस दृष्टि से मार्गदर्शक सूचना का बोर्ड लगाना। नदी के पानी की गंदगी और कचरा निकालकर नदी के पात्र को स्वच्छ करना इत्यादि।
Similar questions