Hindi, asked by armanjot4, 9 months ago

भारत में प्रदूषण की समस्या पर 300 शब्दों का निबंध लिखे

Answers

Answered by sadab9897
4

Answer:

हमारे भारत में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण की समस्या बढ़ती ही जा रही है ये हमारे भारत देश की सबसे बड़ी समस्या है यह भारत देश में 3 तरह से फैलता है पहला वायु प्रदूषण दूसरा जल प्रदूषण तीसरा ध्वनि प्रदूषण वायु प्रदूषण से हमारा वातावरण इतना प्रदूषित हो चुका है कि पशु पक्षी मानव जानवर सभी बहुत परेशान है पर इसका मुख्य कारण एक यह भी है कि यह प्रदूषण मनुष्य द्वारा ही फैलता है अगर मनुष्य इस बात पर जोर दे कि हमें प्रदूषण कम करना चाहिए तो पशु पक्षी जानवर मानव सभी इस पृथ्वी स्वास्थ्य है सकते हैं इसका एक मुख्य कारण जैसे जल प्रदूषणमानव दिन प्रतिदिन जल को इतना दूषित करता जा रहा है उसमें प्लास्टिक की पॉलीथिन कूड़ा करकट आदि सकता ही जा रहा है इसके दुष्परिणाम जानवरों पर फैलते हैं वे उस नदी का पानी पीते हैं प्लास्टिक उनके उनके शरीर के अंदर जाती है और नुकसान करती है प्रदूषण के कारण और ओजोन लेयर भी समाप्त होती जा रही है इसके कारण सूरज की किरणें डायरेक्ट हमारी पृथ्वी और पड़ेगी और सभी मानव जीव जंतु पशु पक्षी जानवर सभी खत्म हो जाएंगे और यह दुनिया बर्बाद हो जाएगी हमें प्रदूषण से बचने के लिए मनुष्य को यह समझना चाहिए कि उसे ज्यादा प्रदूषण नहीं करना चाहिए

Similar questions
Math, 5 months ago