Geography, asked by raiychandkashyap88, 5 months ago

भारत में प्रवास के किन्ही पांच कारणों को समझाइए​

Answers

Answered by Baravkarajayo64gmill
12

Answer:

in India how many more to go in that

Answered by rashid2698647
12

भारत में प्रवास के कारण निर्मल लिखित है पहला जनसंख्या का दबाव किसी क्षेत्र या देश की अधिक जनसंख्या हो जाने पर सुविधाओं की कमी के कारण लोग बेहतर जीवन जीने के लिए प्रवास करते जैसे मध्य एशिया से लोग भारत में आए उत्तर प्रदेश बिहार उत्तर पश्चिम बंगाल राज्य से उत्प्रवास दूसरा कृषि पर अधिक जनसंख्या का दबाव भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या में वृद्धि हुई है जिससे वहां काम का अभाव उत्पन्न हो गया अंत गांव से नगरों की और उत्प्रवास होता है तीसरा कृषि कार्य में अनुचित शिक्षित और अशिक्षित नवयुवक कृषि कार्य में रुचि नहीं रखते आता व अन्य काम की तलाश में प्रवास करते चौथा औद्योगिक क्षेत्रों नगरों में काम का आकर्षण गांव की अपेक्षा दोगी क्षेत्रों में काम मिलने की अधिकता रहती है पांचवा अन्य कारण विवाह सामाजिक बंधन जीवन यापन की बेहतर सुविधाएं आदि का वास होता है

Similar questions