Hindi, asked by thakursaab555ab, 3 months ago


भारत में राजनीतिक दलों को सुधारने के किसी भी पांच तरीकों का सुझाव दें और समझाएं।
'सना सायाकमातनोकतांतिकारकारकासार​

Answers

Answered by Anonymous
1

राजनीतिक दल अपना कामकाज बेहतर ढंग से करें उन्हें मजबूत बनाने के लिए मन को स्वार्थ रहित और निश्चल रखना चाहिए जिससे पहने हुए सफेद वस्त्रों की तरह आत्मा भी दाग रहित और पवित्र हो सकेगी हालांकि राजनीति आज बहुत कलंकित हो चुकी है लेकिन फिर भी कुछ नेता आज भी ऐसे हैं जिनका जमीर अभी भी पूर्ण रूप से जीवित है उनका दिल आज भी भारत की मातृभूमि के लिए धड़कता है इन्हीं लोगों के वजूद से यह भारत की पवित्र भूमि की पवित्रता आज भी कायम है राजा हो या प्रजा नेता हो या जनता भारत की मातृभूमि का सभी को सम्मान करना चाहिए ये शासक और प्रजा दोनों का ही कर्तव्य है एक दूसरे के हित को ध्यान में रखकर एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए और विकास कार्यों में अवरोध पैदा नहीं करना चाहिए और साथ ही आलोचना और आलोचना करने वालों से दूर रहना चाहिए क्योंकि वे देश की प्रगति में बाधक हैं जिससे कोई भी देश संपन्न और विकास की ओर अग्रसर नहीं हो सकता

Similar questions