२
भारत में राजनीतिक दलों को सुधारने के किसी भी पांच तरीकों का सुझाव दें और समझाएं।
'सना सायाकमातनोकतांतिकारकारकासार
Answers
राजनीतिक दल अपना कामकाज बेहतर ढंग से करें उन्हें मजबूत बनाने के लिए मन को स्वार्थ रहित और निश्चल रखना चाहिए जिससे पहने हुए सफेद वस्त्रों की तरह आत्मा भी दाग रहित और पवित्र हो सकेगी हालांकि राजनीति आज बहुत कलंकित हो चुकी है लेकिन फिर भी कुछ नेता आज भी ऐसे हैं जिनका जमीर अभी भी पूर्ण रूप से जीवित है उनका दिल आज भी भारत की मातृभूमि के लिए धड़कता है इन्हीं लोगों के वजूद से यह भारत की पवित्र भूमि की पवित्रता आज भी कायम है राजा हो या प्रजा नेता हो या जनता भारत की मातृभूमि का सभी को सम्मान करना चाहिए ये शासक और प्रजा दोनों का ही कर्तव्य है एक दूसरे के हित को ध्यान में रखकर एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए और विकास कार्यों में अवरोध पैदा नहीं करना चाहिए और साथ ही आलोचना और आलोचना करने वालों से दूर रहना चाहिए क्योंकि वे देश की प्रगति में बाधक हैं जिससे कोई भी देश संपन्न और विकास की ओर अग्रसर नहीं हो सकता