भारत में ऋतु के नाम लिखिए उनमें से किसी एक का संक्षिप्त परिचय दीजिए
Answers
Answer:
plz mark me brillent
Explanation:
ऋतु के नाम (Season Names) अंग्रेजी में नाम हिन्दू महीने में ऋतु अंग्रेजी महीने में ऋतु
वसंत ऋतु Spring Season चैत्र से वैशाख मार्च और अप्रैल
ग्रीष्म ऋतु Summer Season ज्येष्ठ से आषाढ़ अप्रैल से जून
वर्षा ऋतु Rainy Season आषाढ़ से सावन जून और अगस्त
शरद ऋतु Autumn Season भाद्रपद से आश्विन अगस्त से अक्टूबर
हेमंत ऋतु Hemat Season, Pre Winter Season कार्तिक से पौष अक्टूबर से दिसम्बर
शीत ऋतु Winter Season माघ से फाल्गुन दिसम्बर से फरवरी
ऋतु एक वर्ष से छोटा कालखंड है जिसमें मौसम की दशाएँ एक खास प्रकार की होती हैं। यह कालखण्ड एक वर्ष को कई भागों में विभाजित करता है जिनके दौरान पृथ्वी के सूर्य की परिक्रमा के परिणामस्वरूप दिन की अवधि, तापमान, वर्षा, आर्द्रता इत्यादि मौसमी दशाएँ एक चक्रीय रूप में बदलती हैं। मौसम की दशाओं में वर्ष के दौरान इस चक्रीय बदलाव का प्रभाव पारितंत्र पर पड़ता है और इस प्रकार पारितंत्रीय ऋतुएँ निर्मित होती हैं यथा पश्चिम बंगाल में जुलाई से सितम्बर तक वर्षा ऋतु होती है, यानि पश्चिम बंगाल में जुलाई से अक्टूबर तक, वर्ष के अन्य कालखंडो की अपेक्षा अधिक वर्षा होती है। इसी प्रकार यदि कहा जाय कि तमिलनाडु में मार्च से जुलाई तक ग्रीष्म ऋतु होती है, तो इसका अर्थ है कि तमिलनाडु में मार्च से जुलाई तक के महीने साल के अन्य समयों की अपेक्षा गर्म रहते हैं।