Hindi, asked by humanak77, 3 months ago

भारत में से कौन सी चीजें हैं जिनके कारण हमें भूखे नहीं रह सकते​

Answers

Answered by itzheartkiller48
2

Answer:

खाने से हमारा रिश्ता बड़ा पेचीदा है. इस रिश्ते पर खाने की चीज़ों की क़ीमत, उनकी उपलब्धता और आस-पास के लोगों के खाने के स्वभाव का असर पड़ता है.

हर इंसान बाक़ी लोगों से एक चीज़ साझा करता है और वो है कुछ खाने की हमारी ख़्वाहिश.

भूख के ज़रिए हमारा शरीर हमें बताता है कि कब उसे ईंधन यानी खाने की ज़रूरत है. लेकिन, हमारी खाने की ख़्वाहिश सिर्फ़ भूख से नहीं जुड़ी होती. इसका वास्ता कई बातों से है. क्योंकि कई बार हम भूख न होने पर भी खाते हैं. और, कई बार भूख लगी होने पर भी खाना नहीं खाते.

Answered by amitmourya127
0

Explanation:

खाने से हमारा रिश्ता बड़ा पेचीदा है. इस रिश्ते पर खाने की चीज़ों की क़ीमत, उनकी उपलब्धता और आस-पास के लोगों के खाने के स्वभाव का असर पड़ता है.

हर इंसान बाक़ी लोगों से एक चीज़ साझा करता है और वो है कुछ खाने की हमारी ख़्वाहिश.

भूख के ज़रिए हमारा शरीर हमें बताता है कि कब उसे ईंधन यानी खाने की ज़रूरत है. लेकिन, हमारी खाने की ख़्वाहिश सिर्फ़ भूख से नहीं जुड़ी होती. इसका वास्ता कई बातों से है. क्योंकि कई बार हम भूख न होने पर भी खाते हैं. और, कई बार भूख लगी होने पर भी खाना नहीं खाते.

Similar questions