भारत में स्थित मरुस्थलों को एटलस की सहायता से ढूढे तथा सूची बनायें।
Answers
Answered by
0
¿ भारत में स्थित मरुस्थलों को एटलस की सहायता से ढूढे तथा सूची बनायें।
✎... भारत में दो मरुस्थल बेहद प्रमुख हैं, जिनमें थार मरुस्थल और कच्छ का रण का नाम आता है। थार मरुस्थल भारत के राजस्थान में स्थित है। यह भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल है। जबकि कच्छ का रण भारत के गुजरात में स्थित है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मरुस्थल है। भारत का थार मरुस्थल भारत के उत्तर पश्चिम में राजस्थान प्रांत में स्थित है, इसका अधिकांश भाग राजस्थान में है, बाकी भाग हरियाणा, पंजाब और गुजरात तथा पंजाब के सिंध और पंजाब प्रांत तक फैला हुआ है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions