Political Science, asked by sadhanach99, 2 months ago

भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रमुख जातियों को लिखिए​

Answers

Answered by rudrakpegion
2

भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से विभिन्न से भारत के प्रातिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया था। भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी।

जाति के आधार पर नहीं होता है मतदान___

भारत का समाज जाति आधारित है और यहां चुनावों में भी जाति को काफ़ी महत्व दिया जाता है. राजनीति भी जाति के प्रभाव से मुक्त नहीं है और टिकटों के बंटवारे से मतदान तक में जाति का प्रभाव नज़र आता है.

लेकिन 'इंटैरोगेटिंग कास्ट' के लेखक समाजशास्त्री दीपांकर गुप्ता का कहना है कि अब मतदान जाति के आधार पर नहीं होता- यह सिर्फ़ भ्रम है.

वह यह भी कहते हैं कि चुनावी सर्वेक्षणों पर विश्वास नहीं किया जा सकता और यह सिर्फ़ समय काटने की चीज़ रह गए हैं.

Similar questions