Psychology, asked by dagars9240, 15 days ago

भारत मे सविधान के अंतर्गत समानता के अधिकार को परिभाषित कीजिए

Answers

Answered by golukandari931
6

Answer:

सभी लोगों को देश के कानूनों द्वारा समान रूप से संरक्षित किया जाएगा। इसका मतलब है कि राज्य एक ही परिस्थितियों में लोगों के समान व्यवहार करेगा। इस लेख का यह भी अर्थ है कि यदि व्यक्ति अलग-अलग हैं, तो भारत के नागरिक या अन्यथा अलग-अलग व्यवहार किया जाएगा।

Explanation:

मतलब अगर तुम हिंदू हो मुस्लिम हो सिख हो जैन हो या कुछ भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तुम छोटे दर्जे के अमीर हो या फिर गरीब हो इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता है मतलब यह है कि जो कानून है कानून सबके लिए एक समान है जो कि सब कहते हैं पिक्चरों में भी तुमने सुना ही होगा बहुत बार बोलते हैं तो यह है कि कुछ भी परिस्थिति आए तो सब पर एक ही धारा लागू होगी कुछ भी किसी के साथ एकदम पूरा और भारत एक ऐसा देश है कि जिसमें हर कोई आ सकता है और रह सकता है एकदम स्वतंत्र देश है मतलब कुछ भी मुसीबत आए किसी पर भी चाय वह अमीर और गरीब हो सबके साथ समान व्यवहार किया जाएगा संविधान में लिखा है और सबके साथ में न्याय होगा

Similar questions